Loading...
अभी-अभी:

हाउसफुल फाइव में अक्षय की हीरोइन होंगी जैकलीन

image

Aug 24, 2024

Mumbai: हाउसफुल फाइव' में अक्षय कुमार की हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज तय हो गई हैं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के पहले तीन पार्ट में काम किया था. इस तरह उन्होंने इस फ्रेंचाइजी में वापसी कर ली है.

फिल्म के अन्य कलाकारों में रितेश देशमुख, फरदीन खान और संजय दत्त शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट से तीन और हीरोइनें जुड़ सकती हैं।

इस बार इस फिल्म के लिए 300 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. फिल्म की पूरी कहानी एक क्रूज पर आकार लेती है। इससे बजट बढ़ने की बात कही जा रही है. मौजूदा प्लानिंग के मुताबिक यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज होने वाली है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA