Loading...
अभी-अभी:

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'फ्रेडी' का टीजर हुआ आउट

image

Nov 8, 2022

कुछ दिन पहले एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' का फर्स्ट लुक सामने आया था, और अब फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। साथ ही रिलीज डेट का भी अनाउंमेंट कर दिया गया है। टीजर में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन एक डेंटिस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं और लोगों का इलाज करते हैं। वह कभी अचानक से हंसने लगते हैं तो कभी डांस करने लगते हैं। आखिर में वह एक डेडबॉडी को ठिकाने लगाते नजर आते हैं। इसके साथ कार्तिक आर्यन अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।कार्तिक आर्यन की फिल्म 'फ्रेडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगी। उन्होंने ये सभी अपेडट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिए हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अलाया फर्नीचरवाला नजर आएंगी। इस फिल्म में पहला मौका होगा जब कार्तिक आर्यन और अलाया फर्नीचरवाला स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। फिल्म का टीजर देखने के बाद लग रहा है कि लोगों को थ्रिलर देखने को मिलने वाला है। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म 'फ्रेडी' का डायरेक्शन शशांक घोष ने किया है और प्रोड्यूस एकता कपूर ने किया है। कार्तिक आर्यन ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, 'फ्रेडी के वर्ल्ड में स्वागत है। 2 दिसंबर अपॉइंटमेंट शुरू हो रहे हैं। फ्रेडी के लिए रेडी हो जाओ।'