Jan 30, 2021
नोरा फतेही एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। उनके डांस के लोग दीवाने हैं। उनकी कमर की एक लचक सभी को दीवाना बना देती है। नोरा को उनके डांस स्टाइल को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते हुए देखा जाता है। इस समय उनके नए गाने के चलते वह चर्चाओं में हैं। दरअसल उनका नया गाना आने वाला है जिसके नाम है ‘छोड़ देंगे’।
नोरा का पहला लुक आया सामने
इस गाने से उनका पहला लुक सामने आया है औऱ यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लुक को शेयर कर नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा है- 'And Revenge will be served on 4th February #ChhodDenge। Stay tuned!#tseries @tseriesmusic #BhushanKumar @ehanbhat @sachetparamparaofficial @sachettandonofficial @rajitdev @paramparatandonofficial #YogeshDubey @arvindrkhaira @tejasnerurkarr'
https://twitter.com/Norafatehi_love/status/1355532023222427656
नोरा अपने डांस का दिखाएंगी जलवा
यह गाना भूषण कुमार की टी-सीरीज का है। इस गाने में एक बार फिर से नोरा अपने डांस का जलवा दिखाने वाली हैं। वैसे नोरा के नए गाने की पहली झलक भी टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया पर ही शेयर की है। इस समय ‘छोड़ देंगे' का लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमे यकीन है इस नए गाने में नोरा फतेही का बेहतरीन जलवा देखने को मिलेगा।
बंजारन लुक में दिखाई देंगी नोरा
आप देख सकते हैं पहले लुक में नोरा बंजारन दिखाई दे रहीं हैं। उनका लुक बड़ा ही कमाल का लग रहा है। बीते दिनों ही नोरा फतेही का सिंगर गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो ‘नाच मेरी रानी’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ था जो अब तक पसंद किया जा रहा है।