Loading...
अभी-अभी:

एक बार फिर गदर 2 ने मचाया धमाल, पीछे रह गई पठान

image

Sep 5, 2023

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने सबका दिल जीत लिया.. यह बालीवुड की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है.. इस आंकड़े को पार करने के लिए सनी देओल ने सबसे कम दिन लिए हैं.. सिनेमा का सबसे अच्छा और आइकॉनिक किरदार तारा सिंह की वापसी का है जिसे बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है.. तो वहीं सनी देओल की गदर 2 ने एक बार फिर थिएटर्स को भीड़ भरे दिन दिखा रही है जबकि लॉकडाउन की वजह से यह दिन कहीं गयाब से हो गए थे.. तारा सिंह के किरदार और कारनामों ने ही गदर 2 को 500 करोड़ के पार पहुँचाया है.. गदर 2 को रिलीज़ हुए चौथा हफ्ता शुरू हो चुका है लेकिन अब भी इसकी कमाई स्लो होने के मूड में नहीं है.. इससे पहले शाहरूख की फिल्म पठान ने भी खूब धमाल मचाया था और अगर बात की जाए हिंदी फिल्म की तो यह धमाल सबसे पहले कमाल प्रभास की बाहुबली 2 ने किया था.. देखा जाए तो अब तक सबसे ज्यादा कलेक्शन शाहरूख की फिल्म पठान ने 524 करोड़ का कलेक्शन किया था.. उसके बाद बाहुबली 2 ने 511 करोड़ की कमाई की थी.. तो वहीं गदर 2 ने भी 501 करोड़ रूपय का कलेक्शन कर लिया है उम्मीद है कि अगले 2 से 3 दिन में यह बाहुबली 2 से ज्यादा कमाएगी..