Loading...
अभी-अभी:

500 करोड़ के क्लब में पहुंची रणबीर की संजू

image

Jul 15, 2018

जिस दिन रणबीर कपूर की फिल्म संजू रिलीज हुई थी उसी दिन से संजय दत्त की इस बायोपिक ने नया रिकॉर्ड बनाया है अब तक संजू ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है इस फिल्म की कमाई अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ओवरसीज मिलाकर 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है केवल 15 दिनों में संजू ने 500 करोड़ का कलेक्शन किया है।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजू इस वर्ष की सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार थी संजय दत्त की बायोपिक पर बनी संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है 'संजू’ को दुनिया भर के 5300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया भारत में जहां फिल्म 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया वहीं विदेशों में फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया 'संजू’ को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।

बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी 'संजू’ को खूब पसंद किया जा रहा है फिल्म इंडियन बॉक्स-ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्ड-वाइड भी शानदार कमाई कर रही है फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म 'संजू’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 500 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार गई है फिल्म ने भारत में 378 करोड़ ग्रास जबकि ओवरसीज में 122 करोड़ की कमाई की है इस तरह संजू ओवरसीज मिलाकर ग्रास 500 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है।