May 29, 2018
कुछ समय पहले ही शुरू हुए टीवी शो बेपनाह ने बहुत ही कम समय में दर्शकों के दिलो में अपनी जगह बना ली है ख़ास बात यह है कि शो अपने दिलचस्प ट्रेक की वजह से शुरूआती दिनों से ही दर्शक का पसंदीदा शो बना हुआ है शो में जोया और आदित्य की कहानी को दर्शक खूब पसंद करते है बता दे कि अब आपके इस पसंदीदा शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है बताया जा रहा है कि जल्द ही जोया और आदित्य शादी करने वाले है।
दरअसल हाल ही में शो के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही आदित्य और जोया शादी करने वाले है लेकिन ऐसा नहीं है जो ये तस्वीर वायरल हो रही है ये शो के एक ख़ास सीन के लिए ली गई जो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि इस शो में आदित्य के किरदार में टीवी के जाने माने अभिनेता हर्षद चोपड़ा है वहीं जोया के किरदार में टीवी दुनिया की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट है जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते है इस शो से पहले जेनिफर को टीवी शो बेहद में अभिनेता कुशाल टंडन के साथ खूब पसंद किया था इस शो के माध्यम से जेनिफर को अभिनय दुनिया में एक अलग पहचान मिली है वहीं अब इन दिनों वह अपने शो बेपनाह के चलते खूब सुर्खियां लुटती है दर्शक उन्हें अभिनेता हर्षद चोपड़ा के साथ भी खूब पसंद करते है।