Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री साय, उप मुख्यमंत्री शर्मा और वित्त मंत्री चौधरी दिल्ली रवाना, GST और नक्सल मुद्दों पर चर्चा

image

Sep 2, 2025

मुख्यमंत्री साय, उप मुख्यमंत्री शर्मा और वित्त मंत्री चौधरी दिल्ली रवाना, GST और नक्सल मुद्दों पर चर्चा

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी दिल्ली रवाना हुए। साय और शर्मा केंद्रीय गृह मंत्री से मिलेंगे, जबकि चौधरी जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कर्रेगुटा मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मारने वाले जवानों को शाह सम्मानित करेंगे। साय ने 60,800 मीट्रिक टन यूरिया आबंटन पर संतुष्टि जताई, कहा कि किसानों के लिए विकल्प निकाले गए हैं।

जीएसटी 2.0 से महंगाई में कमी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3-4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि GST 2.0 से बड़े रिफॉर्म्स होंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा, उपभोग बढ़ेगा और महंगाई कम होगी।

 

Report By:
Monika