May 11, 2018
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान गामा पहलवान की जिंदगी को टीवी पर पेश करने जा रहे हैं सलमान टीवी पर 2018 में बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं इसकी शुरुआत वह बायोपिक गामा पहलवान के साथ कर सकते हैं यह शो एक सीरीज के तौर पर प्रसारित किया जाएगा इसकी तैयारी तेजी से चल रही है।
गामा पहलवान की भूमिका में सलमान के भाई सोहेल खान दिखाई देंगे इस शो को मेगा प्रोजेक्ट के तौर पर शूट किया जा रहा है मुंबई और लंदन के स्टेडियम में भी इस शो के कई मेजर सीन शूट किए जाएंगे इसका काम दो महीने के भीतर खत्म किया जा सकता है।
इस टीवी सीरियल की कहानी पुनीत इस्सार ने लिखी है और वही इसे निर्देशित भी करेंगे जून के बीच में इस शो को ऑन एयर कर दिया जाए गौरतलब है कि गामा पहलवान भारत से पाकिस्तान चले गए थे वहीं पर 1960 में 82 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी।