Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगे 32 सीसीटीवी कैमरे, अपराधों पर लगेगी लगाम

image

May 11, 2018

ग्वालियर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जीआरपी को 32 सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। जिनको प्लेटफार्म पर जरूरत के हिसाब से लगाया जाएगा। हालांकि प्लेटफार्म नंबर एक पर अधिक कैमरे लगाए जाना तय है, क्योंकि यहां भीड़ अधिक रहती है। इनके लगने के बाद रेलवे स्टेशन और अधिक सुरक्षित बन जाएगा।

रेलवे स्टेशन के हर कोने पर रखी जाएगी नजर
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अपराधों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए काफी समय से सीसीटीवी कैमरों की कमी देखी जा रही थी जिसके चलते अब जीआरपी को 32 सीसीटीवी कैमरे मिल गए हैं। इन कैमरो की ​फिटिंग के लिए कंपनी के इंजीनियर अगले कुछ दिनों में ग्वालियर पहुंचेगे और रेंज के हिसाब से इनको लगाया जाएगा। विशेष रूप से प्लेटफार्म नंबर एक पर अधिक कैमरे लगाए जाएंगे, क्योंकि यहां पर विश्राम गृह के अलावा सबसे ज्यादा भीड़ भी रहती है। इसके अलावा इसी प्लेटफार्म पर अधिकांश वीआईपी ट्रेन भी रूकती है। जीआरपी थाने में कंट्रोल रूम होगा, जहां पर 24 घंटे एक स्थाई ऑपरेटर मौजूद रहेगा। रेलवे स्टेशन पर भीड़ अधिक होने से चोर बदमाश सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा स्टेशन काफी बड़ा होने से हर कौने में मैन्युअली नजर रखना संभव नहीं होता है। 

रेल्वे स्टेशन पर घटित अपराधों में आएगी कमी
यात्रियों का भी मानना है कि ट्रेनों में जहरखुरानी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने में भी सीसीटीवी कैमरे सहायक होंगे। क्योंकि आमतौर पर अवैध वेंडरों के द्वारा ही इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया जाता है, ऐसे में प्लेटफार्म से ट्रेन में सवार होने वाले अवैध वेंडरों पर भी आसानी से कैमरों की मदद से निगाह रखी जा सकेगी। सीसीटीवी कैमरे लगने से निश्चित ही रेल्वे स्टेशन पर घटित अपराधों में कमी आएगी।

आपराधिक वारदातों पर लगेगा अंकुश
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अभीतक 16 सीसीटीवी कैमरे ही लगे थे जो नाकाफी थे लेकिन और नए आधुनिक 32 कैमरे लगने से स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी और आपराधिक वारदातों पर भी अंकुश लगेगा साथ ही हर महत्वपूर्ण जगहों पर नजर रखने में भी यह सीसीटीवी कैमरे सहायक होंगे।