Loading...
अभी-अभी:

जानिए साउथ के सबसे महंगे सुपरस्टार के बारे में

image

Apr 7, 2018

साउथ की फिल्मों को देखने का एक अलग ही मजा होता हैं क्योंकि साउथ की फिल्मों में जो संभव होता हैं वो किसी और फिल्म में संभव हो पाना बहुत दूर की बात है एक मुक्के में इंसान का मर जाना बहुत बड़ी बात है लेकिन साउथ के एक्टर्स के लिए नहीं ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं साउथ के उस एक्टर की जिसे साउथ का सबसे बेहतरीन अभिनेता और महंगा अभिनेता कहा जाता हैं जी हाँ, उस अभिनेता का नाम है रवि तेजा। रवि को बेहतरीन किरदार और प्रदर्शन के लिए पहचाना जाता हैं इन्होने दुनिया में अपनी एक अलग ही और ख़ास पहचान बनाई हैं।

साउथ का सबसे महंगा स्टार
रवि ने साउथ की कई फिल्मों में अपने जलवे दिखाए हैं और अपने एक्शन सीन्स और दमदार आवाज को लेकर ये अक्सर ही पसंद किए जाते हैं इन्हे साउथ का सबसे महंगा स्टार भी कहा जाता हैं क्योंकि ये अपनी एक फिल्म के लिए करीब 6 से 8 करोड़ रुपये तक लेते हैं।

रवि तेजा की इस साल आ सकती है आठ फिल्में
रवि ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में की थी, तभी इनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था निन्ने पेल्लाडता। इस फिल्म में इन्हे बहुत पसंद किया गया और इस फिल्म की सफलता के बाद रवि ने साउथ की लगातार हिट फिल्मों में काम किया। रवि साउथ के सबसे लोकप्रिय अभिनेता कहे जाते हैं इन्होने कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया हैं रवि इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं खबर हैं कि इस साल उनकी आठ फिल्मे आ सकती हैं।