Apr 7, 2018
ग्वालियर जिले को अब चंबल नदी से पानी के लिए 250 करोड़ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। क्योंकि शहरी इलाके सहित नगर निगम ग्वालियर का सम्पूर्ण क्षेत्र अब साडा के दायरे में आ गया है। दरअसल शहर के प्लानिंग एरिया को एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र माधवराव काउंटर मैग्नेट) में शामिल कर लिया गया है। खास बात ये है कि इससे ग्वालियर की प्यास बुझाने के लिए चंबल से पानी लाने का रास्ता साफ हो जाएगा।
भोपाल में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की हरी झंडी मिलने के बाद नोटिफिकेशन जारी करते हुए केन्द्र सरकार को भेजा जा रहा है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव को कलेक्टर राहुल जैन ने विगत 25 फरवरी को भोपाल में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा था। इसी क्रम में बीते रोज शहर का करीब 425 वर्ग किलोमीटर प्लानिंग एरिया काउंटर मैग्नेट में शामिल किए जाने को हरी झंडी मिल गई है। खास बात ये है कि पानी के लिए तरसते शहर की प्यास बुझाने के लिए चंबल का पानी लाने के लिए प्रस्तावित योजना में तेजी आने की उम्मीदों को बल मिला है।
वहीं इस मामले पर ग्वालियर कमिश्नर नगर निगम, विनोद शर्मा का कहना है कि एनसीआर के क्षेत्र में समय समय पर वृ्द्धि हुई है एनसीआर का प्रस्ताव निगम तक बढ़ाया गया है, इसलिए अब चंबल से पानी लाने का रास्ता साफ हो गया है, 259 करोड़ की डीपीआर भेजी गयी है जिसे हरी झंड़ी मिल जाएगी।








