Loading...
अभी-अभी:

सुपरस्टार सलमान खान के ड्राइवर समेत दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

image

Nov 18, 2020

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल उनके ड्राइवर सहित दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस बारे में जानने के बाद सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आप जानते ही होंगे कि सलमान इस समय बिग बॉस-14 को होस्ट कर रहे हैं लेकिन अब जब उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है तो ऐसे में ये देखना होगा कि क्या वो आने वाले एपिसोड के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं।

वैसे आप जानते ही होंगे कि सलमान खान ने बीते दिनों ही फिल्म राधे की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी नजर आने वाली हैं। वैसे हम आपको यह भी बता दें कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पिछले 2-3 महीनों में काम फिर से शुरू किया है। बीते काफी समय से कोरोना महामारी और लॉकडाउन लगने की वजह से फिल्मों की शूटिंग पर विराम लग गया था,और कोरोना का डर तो अब भी जारी है लेकिन लोगों ने काम करने शुरू कर दिए हैं।

कोरोना इस समय केवल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश के खतरा बना हुआ है लेकिन फिर भी लोग सावधानी से काम कर रहे हैं। बात करें महाराष्ट्र की तो यहाँ कोरोना के मामले 17 लाख के पार हो चुके हैं। जी दरअसल यहां पर कोरोना के 17 लाख 57 हजार से ज्यादा केस हैं और 46 हजार 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ हाल ही में मिली जानकारी के तहत महाराष्ट्र में कोरोना के 80 हजार 221 एक्टिव केस हैं और 16 लाख 30 हजार 111 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब बात करें मुंबई की तो यहां पर कोरोना के 2 लाख 71 हजार 500 से ज्यादा केस हैं और 10 हजार 615 लोगों की मौत होने की खबर है।