Loading...
अभी-अभी:

सोशल मीड़िया पर छा रही यह तुर्किश अभिनेत्री, लोग हो रहे दीवाने!

image

Mar 23, 2018

फेसबुक हो या इंस्टाग्राम सभी जगह पर इन दिनों एक कपल के वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है साथ ही उस वीडियो को लोग शेयर भी कर रहे हैं। जी हां हम जिस वीडियो की बात कर रहें हैं वो तुर्किश के टीवी शो का हैं ​जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा हैं। यह वीड़ियो हिंदी में यूट्यूब पर प्रसारित हो चुका है और इस सीरियल का नाम है प्यार लफ्जो में कहां!

उस तुर्किश टीवी शो का नाम Aşk Laftan Anlamaz है जिसके कई सीन्स फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक वायरल किए जाते हैं और लोगो को पंसद भी आते हैं। इस शो में नजर आने वाली अभिनेत्री Hande Erçel भी बहुत ही खूबसूरत हैं और आए दिन इनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देखा जाता हैं। Hande सुंदरता में बहुत आगे हैं और अपनी सुंदरता की वजह से ही ये काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। भारत में कई ऐसे लोग है जो इन्हे बहुत पसंद करते हैं।

इंस्टाग्राम पर Hande के 7.5m फॉलोअर्स हैं और आए दिन ये अपने फॉलोवर्स के लिए नई-नई तस्वीरें पोस्ट करती हैं जो बहुत ही खूबसूरत होती हैं इनकी लोकप्रियता अब बढ़ती ही जा रहीं हैं ये सभी के द्वारा पसंद की जाती हैं। सोशल साइट्स पर इनकी तस्वीरों का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। Hande कई टीवी शो कर चुकी हैं और साथ ही ये एक मॉडल भी है।

इन्होने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की हैं और साथ ही कई मैगजीन्स के लिए फोटोशूट्स भी करवाए हैं। इन दिनों ये तुर्किश टीवी शो Siyah Inci में नजर आ रहीं हैं।