Loading...
अभी-अभी:

मंत्री रामपाल और उनके बेटे पर मामला दर्ज नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलनः रघुवंशी समाज

image

Mar 23, 2018

भोपाल। प्रीति रघुवंशी आत्महत्या मामले  को लेकर मृतिका को न्याय दिलाने के लिए रघुवंशी समाज की बैठक की गई। रघुवंशी समाज की बैठक जवाहर चौक के पास रघुवंशी भवन में हुई।

ये रहे बैठक में मौजूद...

बैठक मे समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ साथ समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु रघुवंशी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औऱ पूर्व मंत्री हजारी लाल रघुवंशी भी शामिल हुए। समाज के लोगों मे वार्तालाप के दौरान काफी कहा सुनी भी हुई। आखिर कार समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा फैसला लिया गया कि अगर मृतिका प्रीति को न्याय नही मिलता है, औऱ रामपाल और उनके बेटे पर मामला दर्ज नहीं होता है, तो आने वाले समय में प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इनका कहना है...

वहीं स्टेट बार कांउसिल के सचिव एडव्होकेट मेहबूब अंसारी का कहना है, कि अगर पुलिस द्वारा मामले की सही से जांच की जाए औऱ उसमें ये सामने निकल कर आए कि एक पत्नी ने पति से प्रताड़ित हो कर आत्महत्या की है, तो 306 और 304 वी का मामला बनता है।

फिलहाल पुलिस ने मृतिका प्रीति के परिजनों के बयान लिए हैं, और अब बयानों के आधार पर ही पूरे मामले की जांच की जाएगी, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है, कि प्रीति रघुवंशी ने आत्महत्या क्यों की थी, और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।