Jan 25, 2023
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान करीब 4 साल बाद अपनी कमबैक फिल्म पठान के साथ सिनेमाघरों में आज लौटे हैं। फिल्म को लेकर लोगों में खूब क्रेज भी दिख रहा है और यही क्रेज बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सज चुका है। कहा जा रहा है कि तमाम विरोधों और बायकॉट के बावजूद शाहरुख की फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग के नाम पर पहले वीकेंड के लिए लगभग 50 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।
सोमवार तक फिल्म ने 40 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली थी। नैशनल चेन्स में कलेक्शन की बात करें तो फिल्म शुरू होने से ठीक पहले यानी फर्स्ट डे के लिए शाहरुख खान की पठान फिल्म वॉर से 5 करोड़ और फिल्म केजीएफ 2 से 7.50 करोड़ रुपये पीछे रही है। दरअसल इन दोनों फिल्मों के नाम 50 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग रही है और पठान भी इस आंकड़े से दूर नहीं है।
इसके अलावा पठान हिन्दी सिनेमा की दुनिया में वो पहली फिल्म होगी जिसका हिन्दी वर्जन करीब 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होनी थी और यह काउंट अब और बढ़ चुका है। ये 5000 प्लस स्क्रीन्स 2400 प्लस साइट्स पर हैं और 400 प्लस साइट्स पर तमिल और 450 स्क्रीन्स पर तेलुगू वर्जन की फिल्में होंगी। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पठान और टॉप कमाई करने वाली दो फिल्मों की रिलीज से ठीक पहले का हाल कुछ ऐसा है।