Jan 25, 2023
इंडियन सिनेमा के लिए आज बेहद खुशी का दिन है, क्योंकि एसएस राजामौली की आरआरआर फिल्म के गाने नाटू नाटू को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड के फाइनल नॉमिनेशन में जगह मिल गई है। अब भारत के ऑस्कर जीतने की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। इसके अलावा दो डॉक्युमेंट्री फिल्मों ने भी बाजी मारी है।
बता दें कि देश की तरफ से ऑफिशियल एंट्री में गुजराती फिल्म छेलो शो ( द लास्ट फिल्म शो ) को भेजा गया था, लेकिन ये फिल्म ऑस्कर जीतने की रेस से बाहर हो गई है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की मूवी के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के फाइनल नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है। इसमें म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है और लिरिक्स चंद्रबोस ने दिए हैं।
गौरतलब है कि नाटू नाटू गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता है और इससे पहले क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। फाइनल नॉमिनेशन में जगह बनाने के बाद फिल्म की टीम की तरफ से ट्वीट किया गया है, जिसमें उनकी खुशी साफ झलक रही है। ट्वीट में लिखा है, हमने इतिहास रच दिया !!! ये शेयर करते हुए गर्व और सौभाग्य की बात है कि 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है। ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में पांच गाने एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।