Oct 12, 2021
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को बहुत जल्दी खत्म कर लेते हैं। वह एक साल में कई फिल्मों की शूटिंग कर लेते हैं और बैक-टू-बैक धमाकेदार फ़िल्में देते हैं। इन दिनों भी वह लगातार अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग को पूरा कर रहे हैं। अब सामने आई जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी आगामी फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस बारे में जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म निर्देशक के साथ एक तस्वीर शेयर कर दी है। इसी के साथ ही अक्षय ने यह भी बताया है कि फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग खत्म होना उनके लिए एक कड़वा एहसास है। आप देख सकते हैं उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो फिल्म रक्षा बंधन के निर्देशक आनंद एल राय के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में दोनों बातचीत के दौरान हंसते हुए दिख रहे हैं।
अक्षय कुमार ने लिखा इमोशनल कैप्शन
आप देख सकते हैं इस फोटो में अक्षय कुमार अपने टैब में कुछ काम करते भी नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत फोटो को ट्विटर पर शयेर करते हुए अक्षय कुमार ने एक इमोशनल कैप्शन लिखा है। वह लिखते हैं, 'यहां हम सभी ने फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग को पूरा कर लिया है।' 'रक्षा बंधन की शूटिंग हमने ऐसे हंस कर की जैसे कल नहीं है। आर्श्चय ये है कि कल रात हमने इस फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है। लेकिन दुख इस बात का है कि अगला दिन, नया दिन होगा और नए रोलर कोस्टर के लिए रवाना होगे।'
अक्षय न किया था सेट से एक वीडियो शेयर
बीते दिनों ही अक्षय ने रक्षा बंधन के दिल्ली चांदनी चौक सेट से एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो दौड़ते हुए दिख रहे हैं। उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी थी। आपको बता दें कि आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। भूमि इस फिल्म में उनकी बहन के किरदार में हैं।