Loading...
अभी-अभी:

नहीं रहीं अक्षय की मां, अक्षय बोले-दर्द सह नहीं पा रहा हूं, वे मेरी रीढ़ थीं

image

Sep 8, 2021

एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। अक्षय ने लिखा, "वे मेरी रीढ़ थीं। और आज मैं अपने भीतर असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां अरुणा भाटिया आज सुबह सुकून से इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं, ओम शांति।"

https://twitter.com/akshaykumar/status/1435451650408259592