Sep 13, 2022
खबर है कि अली फजल-ऋचा चड्ढा जल्द शादी करने वाले हैं, अली फजल और ऋची चड्ढा अभी रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, इनकी शादी किसी कारणों से अटकी पड़ी है, इन्होने जब शादी करने का प्लान बनाया तो कोरोना महामारी के चक्कर में शादी को कैसिंल करना पड़ा था। ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और अली फजल शादी करने के बारे में प्लानिंग कर रहे थे और गेस्ट्स को इनविटेशन भेजने वाले ही थे। इसी बीच कोरोना महामारी आ गई और फैमिली के बुजुर्ग सदस्यों को ध्यान में रखते हुए इंतजार करने का फैसला किया। उन्होंने आगे कहा था कि वह दोनों स्थितियां सामान्य होने पर ही शादी करेंगे। अभी फिल्हाल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अली फजल और ऋची चड्ढा की शादी 6 अक्टूबर को मुंबई में होगी और 7 अक्टूबर को रिसेप्शन होगा जिसमें 400 गेस्ट को बुलाया जाएगा।। जाने माने फैशन डिजाइनर ऋचा चड्ढा के कई ब्राइडल आउटफिट्स को डिजाइन करेंगे।