Sep 14, 2022
साउथ इंडस्ट्री के चिरंजीवी सुपरस्टार की नई फिल्म 'गॉडफादर' का नया पोस्टर जारी हो चुका है। इस पोस्टर में चिरंजीवी के साथ बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में दोनों सुपरस्टार्स का स्टाईल देखने के बाद फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं। पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने यह भी जानकारी दी है कि फिल्म से चिरंजीवी और सलमान खान का सिंगल प्रोमो आज ही दर्शकों के बीच पेश किया जाएगा ।
सिंगर जुबिन नौटिया की बड़ी मुश्किलें
इन दिनों सिंगर जुबिन नौटियाल सुर्खियों में बने हुए हैं, इस बार वह अपने किसी गाने को लेकर नहीं बल्कि एक विवाद को लेकर चर्चा में हैं। जुबिन नौटियाल को लेकर बीते शनिवार को ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड कर रहा था। वह अपने यूएस में होने वाले एक कॉन्सर्ट को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इस पर जुबिन नौटियाल का रिएक्शन आया है। लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जुबिन नौटियाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'नमस्कार दोस्तों और ट्विटर फैमिली, मैं ट्रेवल कर हा हूं और अगले पूरे महीने शूटिंग करुंगा। अफवाहों से परेशान ना हों। मुझे अपने देश से प्यार है। मैं आप सभी से प्यार करता हूं