Loading...
अभी-अभी:

अनुपम खेर ने मोदी सरकार की तारीफों के बांधे पुल

image

May 6, 2020

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अनुपम खेर ने मोदी सरकार द्वारा किए गए काम को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं, तो कई बार विपक्ष पार्टी के कुछ नेताओं को आड़े हाथ भी लिया है। ऐसा ही उन्होंने हाल ही में भी किया है। दरअसल हाल ही में एक बार फिर उन्होंने सरकार का पक्ष लेते हुए कुछ विपक्षी दल के नेताओं पर निशाना साधा है।

Anupam Kher

@AnupamPKher

कुछ लोग पुरा प्रयास कर रहे हैं प्रधानमंत्री @narendramodi और सरकार के प्रयासों को असफल करने की। उनका क़ामयाब होना मुश्किल है। दो कारण! एक,जो बदनाम कर रहे हैं उनका ट्रैक रिकॉर्ड इतना बुरा है, उनकी बातों पर यक़ीन करना मुश्किल है। दूसरा, सच्चे प्रयासो में सच्चाई की ख़ुशबू होती है।

हाल ही में अनुपम खेर ने कुछ लोगों को आड़े हाथ लेते हुए लिखा कि 'कुछ लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के प्रयासों को असफल करने की। उनका कमयाब होना मुश्किल है, दो कारण! एक, जो बदनाम कर रहे हैं उनका ट्रैक रिकॉर्ड इतना बुरा है, उनकी बातों पर यकीन करना मुश्किल है। दूसरा, सच्चे प्रयासों में सच्चाई की खुशबू होती है। इस समय उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि,  कोरोना वायरस को लेकर अनुपम खेर लगातार लोगों को जागरूक करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही घर में रहने की सलाह भी दे रहे हैं। इसी के साथ अब तक अनुपम कई तरह के वीडियो शेयर कर चुके हैं।