May 6, 2020
विनोद शर्मा : ग्वालियर के घाटीगांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। पति,पत्नी व बच्चे के साथ मोटरसाईकिल पर जा रहे परिवार की सड़क हादसे में दर्दनाक माैत हो गई है। मोटरसाईकिल पर सवार तीनों लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया है। हादसा शिवपुरी ग्वालियर हाईवे पर हुआ है। जिसमें 3 साल के मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
दरसअल घाटीगांव थाना क्षेत्र के एबी रोड सिरसा घाटी पर सड़क हादसे में पति पत्नी और उनके 4 साल के मासूम बच्चे की मौत हुई है। ग्वालियर के महाराजपुरा में रहने वाला 25 साल का देवेंद्र गुर्जर अपनी 22 साल की पत्नी कामता और बेटा 4 साल के सत्येंद्र के साथ आज बुधवार की सुबह 6 बजे शिवपुरी के सतनबाड़ा में अपनी ससुराल गमी में शामिल होने के लिए रहा था। घाटीगांव एबी रोड पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीनों एक ही परिवार के लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक की तलाश शुरू
वहीं हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची घाटीगांव थाना पुलिस ने मृतकों के शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।








