Loading...
अभी-अभी:

अनुपम खेर की नई फिल्म शिव शास्त्री बालबोआ' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

image

Sep 10, 2022

अनुपम खेर ने अपनी अगली फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ का भी पोस्टर जारी कर दिया है। फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता लीड रोल में हैं। पोस्टर में दोनों सड़क किनारे समान लेकर लिफ्ट मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं और नीना गुप्ता बैठी हुईं नजर आ रही हैं। तो अनुपम खड़े हैं और हाथ देकर लिफ्ट लेने की कोशिश कर रहे हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं आपके सामने पेश करता हूं मेरी फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ का फर्स्ट लुक! जय हो!' शिव शास्त्री बलबोआ में अनुपम और नीना पति-पत्नी के किरदार में हैं, जो एक गांव में फंस जाते हैं। पोस्टर में नीना और अनुपम के पीछे गांव का व्यू साफ देखा जा सकता है। फिलहाल तो अनुपम खेर तेलुगू फिल्म 'कार्तिकेय 2' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से मिली सफलता को लेकर खुशी जताई है। 'कार्तिकेय 2' की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'मेरी तो निकल पड़ी दोस्तों....द कश्मीर फाइल्स के बाद मेरी फिल्म कार्तिकेय 2 भी ब्लॉकबस्टर हो गई है। बधाई हो अभिषेक, निखिल, अनुपम और पूरी टीम को इस फिल्म को सफलता की बधाई।