Sep 10, 2022
जैसा कि हम जानते हैं बिपाशा बसु मां बनने वाली हैं, एक्ट्रेस ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी है तब से फैंस से लेकर सेलिब्रिटी फ्रेंड्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनका एक बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट भी कराया जो खूब चर्चाओं में है। पति करण सिंह ग्रोवर के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक गाउन में उन्होंने फोटोशूट कराया था। बिपाशा बसु प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद से सोशल मीडिया पर बेबी बंप दिखाती दिख रही हैं। अब बिपाशा ने गोदभराई की तस्वीरें शेयर की जिसमें बंगाली रीति रिवाज से इस फंक्शन को पूरा किया गया, जिसमें वह पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही है। उन्होंने अपनी मां के साथ भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उनकी पूजा करती नजर आ रही हैं। इसके बाद खाने को खाते हुए भी दिख रही हैं। बिपाशा के फिल्मी सफर की बात करें तो ज्यादातर हिन्दी फिल्मों में काम करती हैं। इसके अलावा तमिल, तेलुगू, बंगाली और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी हैं। बिपाशा को कई पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें फिल्मफेयर के 6 नामांकन और एक पुरस्कार भी शामिल है। आपको बता दें बिपाशा ने फिल्म अजनबी से फिल्मों में काम करना शुरू किया था ।