Loading...
अभी-अभी:

ड्रग्स केस में फंसी दीपिका, पूछताछ के लिए बुला सकती है NCB

image

Sep 22, 2020

मनोरंजन डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद से अब तक कई बातें सामने आई है। इस केस में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ चुका है। ऐसे में आने वाले वक़्त में उनकी परेशानी बढ़ सकती हैं। इस बीच ऐसी खबर हैं कि NCB दीपिका पादुकोण को समन भेज सकते हैं।  

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1308087580978589697

बता दें कि, रिया चक्रवर्ती की नई व्हाट्सएप चैट सामने आई है। यह चैट दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ हुई। इस चैट में रिया चक्रवर्ती और करिश्मा ड्रग्स के लेन-देन पर बात कर रहे थे। ऐसे में 'NCB' (एनसीबी)  ने कार्रवाई के सिलसिले में दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश और एक ‘टैलेंट प्रबंधक एजेंसी’ के CEO ध्रुव चितगोपेकर को पूछताछ के लिए बुलाया और उनसे पूछताछ की है। बता दें कि चितगोपेकर क्वान टैलेंट प्रबंधक एजेंसी के CEO हैं और करिश्मा प्रकाश इस एजेंसी की अधिकारी हैं।