Mar 23, 2023
पठान के बाद अब फैन्स सलमान खान की टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां पठान में सलमान का कैमियो देखने को मिला था, वहीं अब शाहरुख टाइगर 3 में एक इंटेंस कैमियो करते नजर आएंगे। सलमान और शाहरुख खान के टाइगर 3 में काफी खतरनाक एक्शन सीन्स और स्टंट होंगे, जिनके लिए मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग की है।
पठान में शाहरुख और सलमान के बीच जो मैजिकल केमिस्ट्री नजर आई थी, उसे भुनाने के लिए टाइगर 3 के मेकर्स कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। खबर है कि शाहरुख और सलमान के बीच फिल्माए जाने वाले एक्शन सीन्स के लिए यशराज फिल्म्स एक आलीशान सेट तैयार करवा रहा है।
इसी सेट पर दोनों सुपरस्टार्स के अहम एक्शन सीन्स शूट किए जाएंगे। यानी इनके एक्शन सीन्स के लिए काफी बड़े लेवल पर प्लानिंग और तैयारियां चल रही हैं। एक सोर्स ने बताया कि इन एक्शन सीन्स को सीक्रेट रखना चाहता है क्योंकि दो जासूसों का क्रॉसओवर टाईगर 3 की सबसे बड़ी यूएसपी है और यही दर्शकों को थिएटर्स में खींचने में कामयाब होगी।
इसीलिए प्रोडक्शन हाउस ने गुपचुप तगड़ा सेट बनाने का ठेका दे दिया है। बताया जा रहा है कि यह सेट 45 दिनों में तैयार हो जाएगा। जब सलमान इसमें शाहरुख खान को बचाते और दुश्मनों को गाजर-मूली की तरह काटते-धोते नजर आए तो दर्शकों ने काफी पसंद किया। थिएटर्स में खूब सीटियां और तालियां भी बजीं। अब टाइगर 3 से भी कुछ वैसी ही उम्मीद लगाई जा रही है।