Loading...
अभी-अभी:

फेक कलेक्शन का “जिगरा” पर पड़ा असर, रिलीज के दूसरे ही दिन कमाई करने में हुई फैल

image

Oct 15, 2024

 आलिया भट्ट की फिल्म “जिगरा” ट्रोल होती हुई नजर आ रही है. Box Office पर कमाई करने में फैल हुई फिल्म फेक टिकट को लेकर सुरखियों में है. इस फिल्म को आलिया भट्ट और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी एक्शन से भरपुर है. इसमें आलिया को अपने भाई के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है. फिल्म में आलिया बहन का रोल निभा रही है. वहीं भाई का रोल वेदांग रैना निभाते हुए नजर आ रहे है. फिल्म की कहानी भाई- बहन के ऊपर है.
फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई थी. फिल्म के ट्रेलर को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा था की फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी लेकिन फिल्म को निराशा हाथ लगी है. बता दें की फिल्म के पहले ही दिन कमाई ठंडी रही.
फिल्म की कमाई पर फेक कलेक्शन के आरोप है.जिस वजह से फिल्म पर नेगेटिव असर देखने को मिल रहा है. जिगरा की कमाई और लोगों का रिएक्शन देख कर लगता है की यह फिल्म आलिया भट्ट के करियर की सबसे कमजोर फिल्म है. फिल्म ने पहले और दूसरे दिन 6.55 करोड़ रूपये की कमाई की है.
विवादों में फसी फिल्म “जिगरा”
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है. फिल्म प्रोड्यूस करण जौहर पर T Series के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने फिल्म को कॉपी करने का आरोप लगाया है. दरअसल, दिव्या का आरोप है कि करण जौहर ने उनकी फिल्म सावी को कॉपी कर जिगरा बनाई है. दिव्या ने जिगरा के खाली थिएटर्स की तस्वीरें शेयर कर कहा था कि आलिया ने अपनी फिल्म की टिकीट खुद ही खरीद ली है. और फेक कलेक्शन अनाउंस करवाया है.

कंगना रनोत ने भी आलिया को किया ट्रोल

कंगना रनोत ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ के रिलीज होने पर एक पोस्ट के जरिए करण जौहर और आलिया भट्ट को ट्रोल किया. इस पोस्ट के जरिए कंगना ने यह आरोप भी लगाए हैं कि ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ जैसी उनकी वुमन सेंट्रिक फिल्में भी करण जौहर की वजह से नहीं चलीं.

 

 

 

 

 

 

 

 

Report By:
Author
Swaraj