Oct 15, 2024
MP Bye-Election: चुनाव आयोग ने प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. विजयपुर और बुधनी विधानसभा क्षेत्र को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की यहां पर 13 नवंबर को वोट डलेंगे और नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी परिणाम भी 23 नवंबर को आयेंगे.
बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के बारे में
क्यों हो रहे है उपचुनाव ?
बात करे विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की तो एक वक्त पर कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया और बीजेपी में आ गये. जिसके बाद उन्हे बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री में बनाया गया. मंत्री बनने के बाद उन्होने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. अब इसी कारण से विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव होने है. यहां पर बीजेपी की ओर से रामनिवास रावत का नाम ही प्रत्याशी के तौर पर तय माना जा रहा है. इस सीट पर कांग्रेस किसे टिकट देगी इस पर सबकी नज़रे है.
बात करे बुधनी विधानसभा उपचुनाव की तो कभी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व विधायक के रुप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करते थे. यहीं से वो विधायक बनते रहे और फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी. इस बार हुए लोकसभा के चुनावों में शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से लोकसभा का चुनाव लड़ा और फिर केंद्र में मंत्री बन गये. इस कारण से बुधनी विधानसभा क्षेत्र से उन्हे विधायक के रुप में इस्तीफा देना पड़ा. यही कारण है की यहां पर अब उपचुनाव होना है.
कांग्रेस बीजेपी की तैयारी शुरु
कांग्रेस और बीजेपी चुनावी तैयारी को लेकर लगातार इन सीटों पर एक्टिव दिख रही है. प्रदेश में हुए 2023 के विधानसभा चुनाव और फिर 2024 में हुए लोकसभा के चुनावों में भी प्रदेश के अंदर कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. अमरवाड़ा सीट पर भी कांग्रेस उपचुनाव नहीं जीत पाई थी. ऐसे में विजयपुर और बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं बीजेपी की नज़रो से चुनाव को देखे तो बुधनी हमेशा से ही बीजेपी का पक्का गढ़ रहा है. ऐसे में बीजेपी वहां किसे टिकट देगी अब इसी के इतंजार में बीजेपी के कार्यकार्ता है. बात करे विजयपुर की तो पहली बार रामनिवास रावत से हट कर कांग्रेस यहां पर कोई प्रत्याशी उतारने जा रही है और अपनी जीत को लेकर भी पूरा जोर लगा रही है. विजयपुर में इस बार पूर्व कांग्रेसी रामनिवास रावत बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में रहने वाले है.