Jan 3, 2023
गौहर खान जैद दरबार से शादी के दो साल बाद मां बनने वाली हैं और उन्होंने अपने बेबी बम्प की पहली तस्वीर भी शेयर की है। 20 दिसम्बर को गौहर की प्रेग्नेंसी की खबर इन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स से शेयर की थी। सोमवार को गौहर ने अपने बेबी बम्प की झलक फैन को दिखाई है जो आउटडोर टूर गोवा की हैं।
गौहर इस तस्वीर में स्ट्रैपलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं और अपने एक हाथ से बेबी बम्प शो कर रही हैं। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने बताया है कि यह फर्स्ट बेबी बम्प की फोटो है। इस तस्वीर पर उन्हें फैन्स से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं और लोग ग्लोइंग गौहर कहकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
गौहर खान ने अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- माशा अल्लाह ला कुव्वाता इल्ल बिल्लाह (जिसका आर्थ है- अल्लाह के नाम के साथ, मैंने अल्लाह पर भरोसा किया, अल्लाह की मदद के बिना न किसी चीज़ से बचने की ताकत है और न कुछ करने का साहस ) । गौहर के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से उनके फ्रेंड्स ने बधाइयां दी हैं और प्यार जताया है।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक साथ गोवा में
मुंबई: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने गोवा में साथ में समय बिताया है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होते ही यह खबर दूर-दूर तक फैल गई। यह जोड़ी जल्द ही लस्ट स्टोरीज टू में साथ नजर आएगी।
नए साल के मौके पर तमन्ना और विजय वर्मा को एक दूसरे की बाहों में और किस करते हुए देखा गया। जिसकी तस्वीर उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
पिछले कुछ दिनों से तमन्ना और विजय वर्मा के रिलेशनशिप की खबरें आ रही हैं। इससे पहले ये दोनों दिलजीत दोसांझ के एक कॉन्सर्ट में साथ में डांस करते नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें कई बार एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया जा चुका है।