Loading...
अभी-अभी:

'हौसला रख' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आईं शहनाज गिल

image

Sep 27, 2021

पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल इन दिनों ठीक नहीं है। जी दरअसल सिद्धार्थ के निधन के बाद से वह गम में हैं और अब तक शहनाज को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ चुकीं हैं। अब इसी बीच अदाकारा की नयी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ है और इस फिल्म का नाम 'हौसला रख' है।

दिलजीत दोसांझ ने किया था पोस्ट

बीते शनिवार को दिलजीत दोसांझ ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि फिल्म का ट्रेलर आज यानी 27 सितम्बर को रिलीज होगा। जी दरअसल एक्टर और गायक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'फिल्म का ट्रेलर सोमवार को दोपहर एक बजे रिलीज होगा। वहीं फिल्म दशहरे के खास मौके पर 15 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।'

शहनाज की एक्टिंग कमाल की 

अब आज फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और इसमें शहनाज का अभिनय कमाल का है। वहीं दिलजीत और सोनम बाजवा भी दमदार नजर आ रहे हैं। ट्रेलर को देखने के बाद आप फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो सकते हैं। फिल्म की कहानी एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमने वाली है और इस ट्रेलर को देखने के बाद आपकी एक्साइटमेंट बढ़ सकती है। आपको बता दें कि यह फिल्म देखने के लिए आपको ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा क्योंकि फिल्म 15 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।