Loading...
अभी-अभी:

जूनियर एनटीआर वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करेंगे !

image

Apr 8, 2023

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की चर्चा हर तरफ हो रही है, क्योंकि बैक टू बैक कई बड़े ऐलान हुए हैं। हाल ही में खबर आई कि वॉर 2 को ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। इसके बाद ये रिपोर्ट आई कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ जूनियर एनटीआर भी होंगे।

ये सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई, लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो इस एक्साइटमेंट को खत्म कर सकती है। वो ये कि साउथ स्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे ! जानकारी के मुताबिक, जब भी किसी बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा होती है तो एक्टर्स की मार्केटिंग टीम उत्साहित हो जाती है।

यशराज फिल्म्स की वॉर (War 2 Jr NTR ) के सीक्वल की खबर आने ही वाली थी कि सनसनीखेज खबर सुनी कि जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ कास्ट में शामिल होंगे। प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, लेकिन क्या शामिल हो ? वॉर 2 अभी केवल एक आइडिया है। सीक्वल के लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं है तो इसमें किसी एक्टर को कैसे कास्ट किया जा सकता है?