Loading...
अभी-अभी:

कोरोना की चपेट में कुमार सानू

image

Oct 15, 2020

कोरोना वायरस इस समय तेजी से फैलता हुआ दिखाई दे रहा है। वैसे इसका शिकार केवल आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी हो रहे हैं। अब तक इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर जैसे सितारों का नाम शामिल है। अब इसी बीच खबरें आई हैं कि बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर कुमार सानू को कोरोना हो गया है। हाल ही में उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था और अब उनकी जो रिपोर्ट आई है वह पॉजिटिव निकल आई है।

अब रिपोर्ट के आने के बाद से ही कुमार सानू आइसोलेशन में रह रहे हैं और इस कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कुमार सानू अपने परिवार से मिलने के लिए लॉस एंजिल्स जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उनका प्लान चौपट हो गया। दरअसल लॉस एंजिल्स जाने के लिए कुमार सानू ने कुछ टेस्ट करवाए थे और उन्ही में शामिल था कोरोना टेस्ट। वहीँ अब कुमार सानू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्हें परिवार के पास जाने का प्लान कैंसल करना पड़ा है। वैसे अब कुमार सानू अपने गोरेगांव के घर पर आइसोलेट हो गए हैं।