Sep 16, 2022
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म 'थैंक गॉड' का नया गाना रिलीज हो चुका है। गाने में सिद्धार्थ और नोरा फ़तेही डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसा की हम जानते हैं कि दर्शक पहले से ही नोरा के डांस के फैंन हैं। सिद्धार्थ ने यह गाना अपने इंस्टा पर शेयर किया है और लिखा है कि, 'क्या अयान वासना में गिर जाएगा'। हालांकि ये सॉन्ग पहले ही आ चुका है, ये गाना श्रीलंका के पॉपुलर सॉन्ग 'मानिके मगे हिते' ट्रैक का रीमिक्स है। गानें की शुरुआत में अजय देवगन दिखाई देते हैं, जिसमें एक्टर कहते है कि 'लस्ट एक ऐसी वीक्नेस है जो हर मर्द की कमजोरी होती है और इसे तुम्हें कंट्रोल करना होगा'। दर्शकों को दोनों का काम बहुत पसंद आ रहा है, टी-सीरीज के इस गाने को सिंगर योहानी और सतीशन रथनायका के साथ सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी हैं। फिल्म 'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।