Sep 8, 2022
जैसा कि हम जानते हैं फिल्म पोन्नियिन सेलवन खूब सुर्खियां बटोर रही है। सूत्रों से खबर है कि इस फिल्म का बजट बाहुबली जैसी फिल्म से ज्यादा है। फिल्म को लेकर रोज कोई न कोई खबर सामने आ रही है, अब फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है। पोन्नियिन सेलवन के ट्रेलर को देखने के बाद लोग फिल्म की तुलना 'बाहुबली' से कर रहे है, जिसने सबके रोन्गटे खड़े कर दिए हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय बच्चन नजर आएंगी। फिल्म 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।अब ये देखना बड़ा दिल्चस्प होगा कि पोन्नियिन सेलवन बाहुबली, पुष्पा जैसी फिल्म का रिकार्ड तोड़ पाएगी या नही । आपको बता दें ऐश्वर्या काफी समय बाद फिल्मी परदे पर वापसी कर रही हैं, दर्शकों को उनका बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले ऐश्वर्या 2018 की फिल्म फेनी खान में नज़र आई थीं, उन्होने साबित किया है कि अभिनेत्री के साथ वह एक अच्छी पत्नी और मां भी हैं।
ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय दोनों बिग स्क्रीन पर आपस में टकरायेंगे
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' और सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोनो ही हिंदी सिनेमा के बड़े सितारे हैं। । इन दोनों की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आई दर्शकों ने उन्हे बहुत प्यार दिया। ऋतिक और ऐश्वर्या ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। दोनों ने धूम 2, जोधा अकबर और 'गुजारिश' जैसी फिल्मों में साथ काम किया। हालांकि अब ये दोनों बिग स्क्रीन पर आपस में टकराने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें इससे पहले ऋतिक रोशन की कोई फिल्म खास कमाल नही दिखा पायी, ऋतिक को इस फिल्म से काफी उम्मीद है क्योकि यह फिल्म ऋतिक का फिल्मी भविष्य तय करेगी।