Sep 8, 2022
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने गुरूवार सुबह जबलपुर में ' द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ' के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर छापा मारा । रेड में करोड़ों रूपये के कैश के साथ- साथ विदेशी करंसी भी मिली जिसे गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। पीसी सिंह पर स्कूलों की फीस के रूप में मिले ढाई करोड़ की राशि के घोटाले का आरोप है। जिसे उन पर निजी कामों में खर्च करने के साथ-साथ धार्मिक संस्थानों में खर्च करने का भी आरोप है। इसके अलावा उन पर संस्था का मूल नाम अपनी मर्जी से बदलकर, चैयरमैन की कुर्सी पर काबिज होने का भी आरोप है।
99 आपराधिक मामले
छापेमार की कार्रवाई के बाद सुर्खियों में आए पीसी सिंह उर्फ प्रेमचंद सिंह के खिलाफ देश के अलग- अलग राज्यों में छेड़खानी, अवैध वसूली, फर्जी दस्तावेज बनाने सहित 99 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पीसी सिंह पर अपने सहयोगी पीटर बलदेव के साथ मिलीभगत कर मिर्जापुर में 10 करोड़ रुपये की कीमती जमीन बेचने का भी आरोप है।