Feb 9, 2023
बॉलीवुड की इस फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल
शाहरुख खान की फिल्म पठाने देश और विदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म पठान ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसके साथ ही पठान फिल्म ने आमिर खान की फिल्म दंगल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने बाहुबली-2 और केजीएफ-2 को भी पछाड़ दिया है और एक बार फिर फिल्म की सोशल मीडिया पर ट्रेड हो गई है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन में अपने भाषण में कुछ ऐसा कह दिया जो शाहरुख खान की फिल्म से जुड़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि श्रीनगर में दशकों बाद सिनेमाघर हाउसफुल चल रहे हैं. प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद लोगों ने पठान को याद किया. प्रधानमंत्री की इस बात को लोगों ने शाहरुख खान की फिल्म पठान से जोड़ दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म को आज देश-विदेश में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने श्रीनगर में भी एक हिट फिल्म की है। श्रीनगर में 32 साल बाद पठान की वजह से ही सिनेमाघरों में नई चमक आई है. हर सिनेमाघर के सामने शो हाउसफुल के बोर्ड लगाए गए हैं.
पठान की पटिया श्रीनगर के सिनेमाघरों में हाउसफुल
किंग खान के फैन्स के बीच प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की क्लिप वायरल हो गई है। शाहरुख के फैन्स इसे गर्व का पल बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि अब दुनिया मान रही है और पठान को सबका प्यार मिल गया है. तो कुछ ने लिखा कि पठान की सफलता से शाहरुख खान के फैन बेस में काफी इजाफा हुआ है.