Jul 25, 2022
रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ती नजर आ रही है। ओपनिंग वीकेंड पर ही फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। पिछले तीन दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म हाइप के हिसाब से सम्मानजनक कमाई करने के लिए भी स्ट्रगल कर रही है। पहले दो दिन शमशेरा सिर्फ 20 करोड़ का बिजनेस कर सकी, वहीं तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई सुस्त रही।
शमशेरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
यशराज बैनर के तले बनी फिल्म शमशेरा ने पहले दिन 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में उछाल की उम्मीद की जा रही थी, मगर शनिवार को भी शमशेरा ने सिर्फ 10.50 करोड़ कमाए। तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में कोई खास ग्रोथ नहीं देखने को मिली। रविवार को शमशेरा का कलेक्शन 11.50 करोड़ से 12.50 करोड़ ही रहा। वर्ल्डवाइड 5,550 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म का वीकेंड कलेक्शन सिर्फ 32.75 करोड़ रहा। टिकट विंडो पर कोई कंप्टीशन होने के बाद भी, कमाई के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं।
फैंस को निराश कर रही शमशेरा
शमशेरा से रणबीर कपूर चार साल बाद बिग स्क्रीन पर वापसी कर रहे थे, जिसके कारण फैंस के बीच फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा था। हालांकि, रणबीर की वापसी बुरी तरह फ्लॉप रही। बॉलीवुड पॉटबॉयलर के सभी इन्ग्रीडिएंट्स होने के बावजूद, फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। जबरदस्त प्रमोशन और हाइप के बाद भी फिल्म नहीं चल पाई। माना जा रहा है कि शमशेरा का बिजनेस ग्राफ हाल ही में रिलीज हुई "सम्राट पृथ्वीराज" से भी कम है, जिसने 39.4 करोड़ रुपये कमाए। वीकेंड कलेक्शन के आंकड़ों को देखते हुए फिल्म के वीकडेज बीजनेस से कम ही उम्मीद की जा रही है।
शमशेरा स्टोरीलाइन
करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म शमशेरा 1800 के एक फिक्शनल टाउन काजा पर सेट किया गया है। ये एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो गुलाम बन गया, एक गुलाम जो लीडर बन गया और फिर अपने ट्राइब के लिए एक लेजेंड बन गया। वह अपने कबीले की आजादी और सम्मान के लिए जंग लड़ता है। फिल्म में रणबीर डबल रोल में नजर आ रहे हैं, वहीं संजय दत्त विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में वाणी कपूर, रेनित रॉय, सौरभ शुक्ला, और आशुतोष राणा भी हैं।








