Dec 15, 2020
पंजाब में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली सोनम बाजवा ने हाल ही में एक पोस्ट की है जो उन्होंने किसानों के हक़ में की है। आप देख सकते हैं इस पोस्ट में वह किसानों का समर्थन करते नजर आ रहीं हैं। वैसे सोनम ने इस पोस्ट को करते हुए कैप्शन में हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए हैं। वैसे आप जानते ही होंगे पॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से सोनम ने हर बार ही सभी का दिल जीता है। वैसे बीते दिनों ही उन्होंने जानकारी दी थी कि वह अपनी नयी फिल्म के शूट के लिया तैयार हैं।
आपको हम यह भी बता दें कि सोनम की नयी फिल्म का नाम 'मैं वीयाह नी कराना तेरे नाल' है और इस फिल्म में वह अभिनेता गुरनाम भुल्लर के साथ दिखाई देने वाली हैं। वैसे इस फिल्म की घोषणा काफी समय पहले ही हो गई थी लेकिन इसकी शूटिंग नहीं हो पाई। वैसे खबरें हैं कि इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में सोनम बाजवा नजर आने वाली है और उनका लुक इसमें काफी दमदार होने वाला है। वैसे सोनम ने बीते दिनों ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
सामने आने वाली एक रिपोर्ट के अनुसार सोनम पूरे कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं। वैसे बीते दिनों लॉकडाउन के दौरान सोनम बाजवा ने गुरनाम भुल्लर के साथ एक सुंदर तस्वीर शेयर की थी। उस समय तस्वीर को शेयर कर सोनम ने कैप्शन में लिखा था - '‘Mein Vyah Nahi Karona tere Naal’ @gurnambhullarofficial @diamondstarworldwide #RupinderInderjitCan’t wait to go back on set' वैसे गुरनाम भुल्लर की यह दूसरी फिल्म होगी और इसका निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है।