Loading...
अभी-अभी:

भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

image

Dec 16, 2020

वर्ष 1971 में हुई भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को 50 साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर कार्यक्रम भी किया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस अवसर पर ट्वीट करते हुए युद्ध में जीत की बधाई दी और सेना को सलाम किया। इसके साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज भी कस दिया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा कि, ‘सन् ‘71 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के शौर्य को नमन। ये उस समय की बात है जब भारत के पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे! #VijayDiwas’। आपको बता दें कि वर्ष 1971 की जंग में ही भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे और बांग्लादेश अस्तित्व में आया था। तब कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी देश की पीएम थीं।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में इशारों-इशारों में पीएम नरेंद्र मोदी को ताना मारा। दरअसल, राहुल गांधी लगातार चीन के साथ लद्दाख जारी सीमा विवाद को उठाते रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी पर आक्रामक अंदाज में हमला बोलते आए हैं। आज विजय दिवस के अवसर पर भी उन्होंने इंदिरा जी के पीएम रहते हुए की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है।