Sep 16, 2021
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पर आईटी की कार्रवाई आज भी जारी है। बता दें कि, बुधवार शाम से आज सुबह तक इन ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमें लगातार जांच कर रही है। इन 20 घंटे में हुई जांच में अब तक अकाउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की जांच की गई थी। आज सुबह एक छोटे से ब्रेक के बाद जांच टीम फिर से रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।
सोनू सूद के परिवार और स्टाफ से पूछताछ
आईटी अधिकारियों ने सोनू सूद के परिवार और स्टाफ के लोगों से भी पूछताछ की है। अभिनेता के घर से अधिकारी कुछ फाइलें और कागजात भी अपने साथ ले गए हैं।
रियल एस्टेट सौदे की जांच कर रहा आयकर विभाग
गौरतलब है कि, कोरोना काल में सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की। इनका एक NGO भी चल रहा है, जिसका नाम 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' है। यह NGO हेल्थकेयर, एजुकेशन, नौकरी और तकनीकी एडवान्समेंट पर काम करता है। IT अधिकारियों ने यहां भी जाकर जांच की है। वहीं आयकर विभाग 'एक रियल एस्टेट सौदे की जांच कर रहा है।'








