Loading...
अभी-अभी:

अल्लू अर्जु्न की यह फिल्म यूट्यूब पर तोड रही रिकॉर्ड

image

Mar 21, 2018

​​
साउथ की फिल्मों के आजकल सभी दीवाने हैं और बॉलीवुड से ज्यादा अब साउथ की फिल्मों को देखा जा रहा है ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धमाल करती हैं और उसके बाद यूट्यूब पर जी हाँ, फ़िलहाल हम बात कर रहे हैं साउथ की सुपरहिट फिल्म सरैनोडु की जो 2016 में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ा था और अब इंटरनेट पर भी इसे देखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है कुछ समय पहले ही इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्ज़न यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है जिसे कुछ ही समय में इतने व्यू मिल चुके हैं जो हिंदी फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है

बता दें, सरैनोडु का हिंदी वर्जन 28 मई, 2017 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे अब तक करीब 14 करोड़ व्यू मिल चुके हैं और 50 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं इसके बाद भी इस फिल्म को काफी देखा जा रहा है और देखने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

इस फिल्म को बोयापती श्रीनु ने डायरेक्ट किया है फिल्म में अलु अर्जुन के साथ राकुल प्रीत सिंह, कैथरीन टेरसा और श्रीकांत भी है इस फिल्म का बजट था सिर्फ 50 करोड़ रुपय और बॉक्स ऑफिस पर इसने 127 करोड़ रूपए की कमाई की थी तो अगर आपने भी नहीं देखी है तो देख लीजिये जो सुपर से भी ऊपर चली जा रही है।