Sep 23, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस से संबंधित ड्रग्स मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रही एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर तथा सारा अली खान को समन भेजा है। आने वाले तीन दिनों में सभी को पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा।
दरअसल, एनसीबी को जया साहा की प्रबंधक करिश्मा की एक वाट्सएप चैट के हाथ लगी है जिसमें ड्रग्स के क्रय-फरोख्त की बात की जा रही है। सुचना के अनुसार, चैट में 'D' मतलब दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ रहा है। इनके चैट्स से खुलासा हुआ कि दीपिका पादुकोण करिश्मा प्रकाश से उन्नत गुणवता की ड्रग्स 'हैश' की मांग कर रही हैं। वही इस हाई प्रोफाइल ड्रग्स मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रही जांच एजेंसी बड़े लेवल पर लोगों से पूछताछ कर रही है।वहीं इस खबर के वायरल होते ही कंगना ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट किया है- आज बुलीवुड माफिया पहली बार ये सोच रहा होगा कि काश सुशांत न मारा जाता।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1308770730574659584








