Sep 23, 2020
आईपीएल 2020 शुरू हो चुका है। ऐसे में अब संजू सैमसन ने यह साफ कर दिया है कि उनके लिए सिर्फ वही पारी महत्वपूर्ण है, जो टीम के काम आए। आप जानते ही होंगे संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने बीते मंगलवार को आईपीएल 2020 का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इसके बाद से वह चर्चाओं का हिस्सा बन चुके हैं। इस समय सभी जगह उन्ही के बारे में बातें हो रहीं हैं। दरअसल संजू सैमसन ने यह रिकॉर्ड पारी सबसे दमदार विकेटकीपर कप्तान एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली है।
https://twitter.com/IPL/status/1308609534747971586
उन्हीं की पारी के कारण राजस्थान रॉयल्स ने सीजन 2020 में जीत से शुरुआत की। जी दरअसल राजस्थान के इस स्कोर में संजू सैमसन के 74 रन शामिल थे और सैमसन ने ये रन केवल 32 गेंदों पर बना डाले थे। उन्होंने केवल 19 गेंद पर अर्धशतक बनाया और उन्हें इस पारी की बदौलत मैन ऑफ द मैच भी बनाया गया। अब संजू सैमसन ने मैच के एक दिन बाद यानी आज बुधवार को अपनी इस पारी के बारे में ट्विटर पर पोस्ट किया।
https://twitter.com/IamSanjuSamson/status/1308644291376422912








