Aug 9, 2020
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में इन दिनों रिया चौंकाने वाले खुलासे कर रहीं हैं। उनका नाम जब से केस में जुड़ा है उन पर केवल आरोप लगे हैं। अब वह उन्हीं आरोपों पर सफाई दे रहीं हैं। बीते दिनों ही रिया ने कुछ मैसेज को सार्वजनिक किया था और उसमें उन्होंने यह बताने की कोशिश की थी कि सुशांत खुद अपने परिवार के पास नहीं जाना चाहते थे। वैसे रिया की इस तरह की हरकत कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को पसंद नहीं आई और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
केआरके ने ट्वीट कर रिया पर साधा निशाना
उन्होंने सोशल मीडिया पर रिया पर निशाना साधा है। दरअसल, केआरके ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा, 'रिया चक्रवर्ती तुम्हारा कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत अपने परिवार की शक्ल भी नहीं देखना चाहता था। क्या यह सच है? एक पिता का अकेला बेटा और 4 बहनों का प्यारा भाई अपने परिवार से नहीं मिलना चाहता था। क्या तुम सही कह रही हो ड्रामा क्वीन? और कितना गिरोगी? अब तो शर्म करो। इस समय केआरके के इस ट्वीट को फैंस का साथ मिलता दिखाई दे रहा है सभी रिया को गलत ठहरा रहे हैं। इस समय रिया को एक के बाद एक लोग भला बुरा कह रहे हैं। वैसे बीते दिनों रिया ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, उसमें सुशांत रिया से कह रहे हैं कि 'उनकी बहन उनके दोस्त और रूममैट सिद्धार्थ पिठानी को अपमानित कर रही हैं।
सुशांत ने की थी रिया और उसके भाई की सराहना
इसके अलावा उस दौरान हुई बातचीत की शुरुआत में सुशांत रिया और उनके भाई शोविक की सराहना करते हुए दिखाई दिए थे। शुरुआत में उन्होंने कहा था, आपका परिवार बहुत अच्छा है। शोविक दयालु है। आप मेरी हैं, आप मेरे लिए परिवर्तन की वजह हैं और मुझे राहत देती हैं। आप लोगों के आसपास रहना मेरे लिए खुशी की बात होगी।