Loading...
अभी-अभी:

बुर्ज खलीफा पर दिखा शाहरुख की पठान का धमाकेदार ट्रेलर

image

Jan 15, 2023

जहां शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान विवादों में छाई है। वहीं, इस फिल्म का क्रेज दुनिया भर में देखने को मिल रहा है। जहां जर्मनी में एडवांस बुकिंग के सारे टिकट बिक गए थे। वहीं, अब मूवी का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया। जी हां, किंग खान की मूवी का ट्रेलर एक्टर की मौजूदगी में दुबई में स्थित विश्व की सबसे लंबी इमारत पर दिखाया गया। इसके वीडियोज और तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं।

इसे देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। यशराज फिल्म्स ने भी दुबई में हुए शाहरुख खान की फिल्म के ट्रेलर रिलीज से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है। उसमें शाहरुख खान नजर आ रहे हैं और बुर्ज खलीफा पर पठान ट्रेलर देख रहे हैं। वहीं, फैन्स भी ये नजारा देख खुशी कंट्रोल नहीं कर पाए। उन्होंने कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं, शाहरुख खान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वहां के स्टेडिम में फिल्म का एक डायलॉग भी बोल रहे हैं।

दीपिका के प्यार में दीवाने हो गए थे नील

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश, जिन्हें नील माथुर के नाम से भी जाना जाता उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म जॉनी गद्दार से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। इस मूवी को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद दूसरी भी कई फिल्मों में दिखाई दिए लेकिन वो कभी ए-लिस्ट स्टार न बन सके। उनका करियर रोलर कोस्टर की हा है। लेकिन इनके चर्चे वो बहुत मशहूर हुए हैं। शाहरुख खान और सैफ अली खान की सरेआम बेइजती करने का हो या फिर दीपिका पादुकोण के घर के बाहर 3 घंटे खड़े रहने का। आज इनके 41वें जन्मदिन के मौके पर आपको एक कुछ ऐसा ही चटपटा किस्सा सुनाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं। नील नितिन मुकेश विजय (1988) और जैसी करनी वैसी भरनी (1989) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं। इनकी डेब्यू मूवी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। हालांकि इनके अभिनय की सराहना जरूर हुई। एक्टर ने फिर सुधीर मिश्रा की तेरा क्या होगा जॉनी, न्यूयॉर्क, आ देखें जरा जैसी तमाम फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई। इनकी एक फिल्म साल 2010 में लफंगे परिंदे भी आई थी जिसमें ये दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करते देखे गए थे। खबर तो ऐसी थी थी, इसी मूवी की शूटिंग के दौरान दीपिका और नील की नजदीकियां बढ़ गई थी और ये खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई थी। मीडिया में इस बाक की चर्चा होने लगी।