Loading...
अभी-अभी:

राजपाल के बर्थडे पर पत्नी का प्यारा खत

image

Mar 16, 2023

कॉमेडी और मजेदार किरदारों से गुदगुदाने वाले एक्टर राजपाल यादव का 16 मार्च को 52वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर पत्नी राधा ने उन्हें बड़े प्यारे अंदाज में विश किया है। राधा ने राजपाल यादव पर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए उनके लिए भगवान से खूब सारी खुशियां और आशीर्वाद मांगा है।

मालूम हो कि राधा, राजपाल यादव की की दूसरी पत्नी हैं। पहली पत्नी की 1992 में मौत हो गई थी। राजपाल यादव फिल्मी पर्दे पर जितने खुशमिजाज और हंसी-ठिठोली करते नजर आते हैं, असल जिंदगी में भी उनका वैसा ही अंदाज है। वह सादा जीवन उच्च विचार वाला नियम फॉलो करते हैं।

शायद राजपाल यादव के इसी अंदाज पर कनाडा की लड़की राधा फिदा हो गई थी और फिर एक्टर संग घर बसाने के लिए इंडिया चली आई। राधा ने पति राजपाल यादव के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश करते हुए लिखा है, तुम्हारे इस बर्थडे पर मैं कामना करती हूं कि तुम्हें इस दुनिया जहां की सारी खुशियां मिलें।

प्रार्थना करती हूं कि तुम्हें उम्मीद से दोगुना मिले। हैप्पी बर्थडे हवी राजपाल यादव और उनकी पत्नी राधा के बीच 9 साल की उम्र का फासला है, लेकिन यह फासला कभी भी उनके रिश्ते या आपसी समझ के बीच नहीं आया । राजपाल यादव की राधा से दूसरी शादी है, लेकिन यह फर्क भी कभी नजर नहीं आया ।

राजपाल यादव की पहली पत्नी की काफी समय पहले ही मौत हो गई थी। उसके बाद जब राजपाल यादव कनाडा में राधा से मिले तो उन्हें दिल दे बैठे। इनकी प्रेम कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राधा से उन्होंने लव मैरिज की थी।