Jul 6, 2017
सागर : नोरादेही अभ्यारण अंतर्गत ढाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब एक किसान के खेत के पास अजगर ने एक बकरे को निगल लिया और पेड़ की गुहा में छिप गया। ग्रामीणों ने जब वन अमले को इस अजगर की खबर दी। सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट और वन अमले ने स्थानीयों की मदद से अजगर को जब पकड़ा, तो अजगर ने बकरे को उगल दिया। वन अमले और सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट की माने तो अजगर बकरे को निगल कर आराम कर रहा था। अजगर करीब बारह तेरह फिट का था। जो बीते दिनों में कई जानवरों को अपना शिकार बना चुका था। अकील बाबा कहते हैं कि यह छोटे बच्चे को भी निगल सकता था। वन अमले ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की बात कही हैं।