Loading...
अभी-अभी:

आईसीसी महिला विश्व कप : 16 रन की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

image

Jul 6, 2017

डर्बी : दीप्ति शर्मा और कप्तान मिताली राज के शानदार अर्धशतकों से भारत ने आज यहां आईसीसी महिला विश्व कप के एकतरफा मैच में श्रीलंका पर 16 रन की जीत से सेमीफाइनल स्थान पक्का करने की ओर बड़ा कदम बढ़ाया। कप्तान मिताली राज एंड कंपनी की यह लगातार चौथी जीत है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 232 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 216 रन ही बना सकी , उसके लिए केवल दिलानी मंदोदरा ही 75 गेंद में सर्वाधिक 61 रन बना सकी। उन्हें दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला। भारतीय टीम ने 2013 विश्व कप के बाद से श्रीलंका से हुई भिड़ंत में इस तरह एक भी मैच नहीं गंवाया है और उसने आज यहां जीत से अपने इस रिकार्ड को कायम रखा।

भारतीय स्पिनरों ने टूर्नामेंट में फिर से विपक्षी टीम को खुलकर नहीं खेलने दिया। लेग स्पिनर पूनम यादव ने 10 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके, उन्होंने खतरनाक दिख रही चामरी अटापट्टू जयंगनी (25) और सलामी बल्लेबाज निपुनी हंसिका (29) के विकेट प्राप्त किए। बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट (10 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट) और आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (10 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट) भी किफायती रहीं। झूलन गोस्वामी (8 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट) ने भी अहम मौकों पर महत्वपूर्ण विकेट दिलाए। इससे पहले दीप्ति ने 110 गेंदों में 78 रन बनाए जबकि मिताली (78 गेंद में 53 रन) ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए एक और 50 से ज्यादा रन की पारी खेली जिससे सलामी बल्लेबाज पूनम राउत (16 रन) और स्मृति मंदना (08) के जल्दी आउट होने के बावजूद भारत ने मजबूत स्कोर की नींव रखी।