Loading...
अभी-अभी:

खरगोन: युवा दंपत्ति ने घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड,

image

Jul 29, 2022

मध्य-प्रदेश के खरगोन में युवा दंपत्ति ने झूले की रस्सी से फंदा बनाकर अपने ही घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। 4 माह पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दंपत्ति दो दिन पहले ही इंदौर से तलकपुरा पहुंचे थे। लड़की के परिजनों को प्रेम विवाह से आपत्ति थी। इसलिए इस एंगल से भी पुलिस
जांच कर रही हैं। 


खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर ऊन थाना क्षेत्र के तलकपुरा में 23 वर्षीय युवक अभिषेक दीवान और 19 वर्षीय उसकी पत्नी अंजलि ने घर के ही झूले  की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी। दंपत्ति ने 4 माह पहले ही प्रेम विवाह किया था। दोनों इंदौर में रह रहे थे। घटना के दौरान बीमार पिता घर में सो रहे थे। जब घटना की सूचना परिजनों को लगी तो आसपास पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद ऊन पुलिस थाने से पुलिस टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना कर पंचनामा तैयार कर दोनों शवो को पीएम के लिए ऊन लाया गया। बताया जा रहा है की इनका विवाह चार माह पूर्व ही हुआ और इंदौर में रहकर मजदूर कर अपना गुजर बसर कर रहे थे। चार दिन पहले ही दोनों अपने पिता के घर आये थे और ये घटना हो गई।