Loading...
अभी-अभी:

ट्रेन की कपलिंग में फंसकर युवक की मौत

image

Jul 8, 2017

ग्वालियर :  डबरा में रेल हादसों में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं। शनिवार को एक अज्ञात शख्स हिरंकुण्ड एक्सप्रेस से टकरा गया। इस हादसे में युवक ट्रेन के कपलिंग में फंस गया। घटना की जानकारी ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने युवक के शव को ट्रेन की कपलिंग से निकाल कर पीएम के लिये भेज दिया हैं। ट्रेन से टकराने के बाद युवक करीब 3 किलोमीटर तक लटका रहा। उसके बाद ट्रेन को आधा घंटे रोककर रखना पड़ा। युवक किन हालातों में ट्रेन के सामने पहुंचा, जीआरपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं और युवक की शिनाख्ती में जुट गयी हैं।